October 5, 2025

बीच सड़क पर युवक का उत्पात : पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला, CCTV फुटेज वायरल

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में नवरात्र के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मां बमलेश्वरी मंदिर के पास चंद्रगिरि चौक पर एक युवक ने अचानक पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि वहां मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोग कुछ समय के लिए दहशत में आ गए। हमला करने वाला युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, जबकि घायल पुलिस जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उसकी हालत अब पूरी तरह सामान्य है।

मामले की शुरुआत गुरुद्वारा पार्किंग से हुई, जहां युवक विवाद कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह पार्किंग कर्मचारियों से लगातार उलझ रहा था और उन्हें धक्का देने की कोशिश कर रहा था। स्थिति बिगड़ने पर पार्किंग कर्मियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और युवक को पेट्रोलिंग गाड़ी से थाने भेज दिया।

लेकिन कुछ देर बाद अप्रत्याशित रूप से युवक फिर घटनास्थल पर लौट आया। लौटते ही उसने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। यह हमला इतना तेज था कि जवान घायल हो गया। आसपास के लोग घबरा गए, परंतु तुरंत ही स्थानीय नागरिकों और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर हमलावर युवक को काबू में कर लिया।

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किस तरह अचानक हमला करता है और लोग किस तरह उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं।

इस संबंध में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसकी गतिविधियां सामान्य नहीं थीं और परिजनों ने भी इसकी पुष्टि की है। इसलिए प्राथमिक कार्रवाई के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घायल पुलिस जवान का समुचित उपचार करवा लिया गया है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

यह घटना इस बात का उदाहरण है कि सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कितनी जरूरी है। नवरात्र जैसे बड़े पर्व में जब लाखों की भीड़ मां बमलेश्वरी मंदिर में जुटती है, तब किसी भी अप्रत्याशित घटना से हालात बिगड़ सकते हैं। सौभाग्य से इस मामले में बड़ा नुकसान नहीं हुआ और पुलिस व आम जनता की तत्परता से स्थिति संभाल ली गई।

स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए अलग से चिकित्सा और देखरेख की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि वे खुद और दूसरों के लिए खतरा न बनें। पुलिस ने भी अपील की है कि लोग अफवाहों से बचें और इस तरह की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *