October 18, 2025

कोरबा में हाथी ने सोए व्यक्ति को रौंदा, मौके पर मौत – मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इंसान और हाथी के बीच टकराव का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। 8 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे बिंझकोट के पास रामपुर–बेहरचुवां मार्ग पर सड़क किनारे सोए एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हाथी आतंक का ताजा उदाहरण है।

जानकारी के अनुसार, मृतक सड़क किनारे खुले में सो रहा था, तभी जंगल से निकला हाथियों का झुंड उस मार्ग से गुजरा। इसी दौरान एक हाथी ने व्यक्ति को पैरों तले रौंद दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की आवाज़ सुनते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के गांवों में सूचना भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से इस इलाके में हाथियों का झुंड घूम रहा है। उन्होंने खेतों को नुकसान पहुंचाया है और कई बार गांवों में भी घुस चुके हैं। स्थानीय लोग रात में घरों के बाहर सोने से डर रहे हैं।

वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने कहा कि हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए निगरानी और ट्रैकिंग बढ़ाई जाएगी तथा मृतक की शिनाख्त के बाद नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *